News Details
News image

CELEBRATION OF WORLD ENVIRONMENT DAY 5 JUNE, 2022


Posted on 04/06/2022

राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ में आज दिनांक 4 जून, 2022 को भूगोल विभाग के तत्वाधान में प्राचार्य, डॉ अनीता फोगाट जी की अध्यक्षता में पर्यावरण दिवस मनाया गया। भूगोल विभाग अध्यक्ष श्री ओमबीर के मार्गदर्शन में नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, सर्वप्रथम महाविद्यालय कैंपस में पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता का संदेश दिया गया। प्राचार्य, डॉ० अनीता फौगाट ने वृक्षारोपण करके विद्यार्थियों को वृक्षों की अनिवार्यता के विषय में अपना संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में जागरूक करने के लिए मुख्य वक्ता, डॉ० सुरेंद्र सिंह के द्वारा वृक्षों के पृथ्वी पर अनिवार्यता एवं उनकी उपयोगिता के विषय में प्रकाश डाला गया। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण को बनाए रखने के लिए वृक्ष लगाने का संकल्प करवाया। श्री प्रदीप कुमार, सहायक प्रोफेसर भूगोल विभाग ने वृक्षारोपण में अपना अहम योगदान दिया। अंत में भूगोल विभागाध्यक्ष श्री ओमबीर, ने कॉफी अन्नान के उस कथन को दोहराया जिसमें उन्होंने कहा कि यह पृथ्वी हमारी नहीं है अपितु हम इस खजाने को अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए सहेज कर रखे हुए हैं । उन्होने सभी अध्यापकों जिसमें श्री सवीन, श्री पवन, डॉ अजय कुमार , श्री अजय सिंह तथा विद्यार्थी की उपस्थिति पर धन्यवाद किया।